पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने CEC को लिखा पत्र,... ... Aaj Ki Taza Khabar: बांग्लादेश में 4 हिंदुओं की हत्या, व्यवसायी खोकोन चंद्र दास पर हमले के मामले में 3 संदिग्ध गिरफ्तार- पढ़ें 4 जनवरी की बड़ी खबरें

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने CEC को लिखा पत्र, चुनावी रोल्स में अनियमितताओं पर जताई गंभीर चिंता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखते हुए कहा है कि "मुझे एक बार फिर आपको पत्र लिखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ताकि मैं रिकॉर्ड पर अपने गहरे चिंता को रख सकूं, जो कि पश्चिम बंगाल में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के दौरान हो रही गंभीर अनियमितताओं, प्रक्रिया में उल्लंघनों और प्रशासनिक खामियों को लेकर है. मैं आपसे दृढ़ अनुरोध करती हूं कि तुरंत इन गड़बड़ियों को ठीक करें.

दोषों को दूर करें और आवश्यक सुधार करें, अन्यथा यह बिना योजना, मनमाना और अस्थायी अभ्यास रोक दिया जाना चाहिए. यदि इसे वर्तमान रूप में जारी रहने दिया गया, तो यह अपरिवर्तनीय नुकसान, योग्य मतदाताओं के बड़े पैमाने पर बहिष्कार और लोकतांत्रिक शासन के मूल सिद्धांतों पर सीधे हमला करने का परिणाम होगा. ममता बनर्जी ने पत्र में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सही ढंग से संचालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है और चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं हुए तो इससे लोकतंत्र की नींव को गंभीर खतरा हो सकता है.

Update: 2026-01-04 12:47 GMT

Linked news