सुप्रीम कोर्ट में सेंगर केस की सुनवाई शुरू, CBI की... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: असम से चुन चुनकर घुसपैठिए निकालेंगे, नौगांव में बोले गृहमंत्री अमित शाह
सुप्रीम कोर्ट में सेंगर केस की सुनवाई शुरू, CBI की ओर से तुषार मेहता ने रखी दलीलें
उन्नाव रेप कांड में दोषी करार दिए गए पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत के समक्ष अपनी दलीलें रखीं. उन्होंने कहा कि यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज है और इसकी प्रकृति बेहद गंभीर व भयावह है.
तुषार मेहता ने कोर्ट को यह भी बताया कि यह मामला आगे चलकर अन्य मामलों के लिए एक अहम नजीर बन सकता है. CBI की ओर से यह चिंता जताई गई कि आरोपी एक जनप्रतिनिधि रह चुका है, ऐसे में उसे दी गई किसी भी तरह की राहत का समाज और न्याय व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ सकता है. अदालत में इस मुद्दे पर गहन सुनवाई जारी है.
Update: 2025-12-29 06:36 GMT