झारखंड से केरल जा रही ट्रेन में भीषण आग, एक यात्री... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: असम से चुन चुनकर घुसपैठिए निकालेंगे, नौगांव में बोले गृहमंत्री अमित शाह
झारखंड से केरल जा रही ट्रेन में भीषण आग, एक यात्री की मौत
झारखंड के टाटा से केरल के एर्नाकुलम जा रही टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में अचानक आग लग गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत की पुष्टि हुई है. घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने किसी तरह सुरक्षित निकलकर अपनी जान बचाई. आग की चपेट में ट्रेन के दो कोच आने की सूचना है.
भारतीय रेलवे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक कोच में आग लगी थी, जो बाद में पास के कोच तक फैल गई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य चलाया गया. प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, जबकि हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.
Update: 2025-12-29 02:21 GMT