मनरेगा को बिना सलाह-बहस खत्म कर रही मोदी सरकार:... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: इंजन में आई बड़ी खराबी: एयर इंडिया की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट टेकऑफ के बाद लौटी
मनरेगा को बिना सलाह-बहस खत्म कर रही मोदी सरकार: सोनिया गांधी का आरोप
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर मनरेगा को खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जैसी ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी योजना को बिना किसी व्यापक सलाह और संसदीय बहस के समाप्त किया जा रहा है. सोनिया गांधी के मुताबिक यह फैसला लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संघीय मूल्यों के खिलाफ है.
सोनिया गांधी ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों गरीब और ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार और सम्मानजनक जीवन का आधार रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस योजना की आत्मा को कमजोर कर रही है और गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला कर रही है. कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि पार्टी इस फैसले का हर स्तर पर विरोध करेगी और जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों को उजागर करेगी.
Update: 2025-12-22 02:35 GMT