पटना हॉस्टल में NEET अभ्यर्थी की संदिग्ध मौत पर... ... Aaj Ki Taza Khabar: नितिन नबीन निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुने गए, पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी की मौजूदगी में चल रहा कार्यक्रम
पटना हॉस्टल में NEET अभ्यर्थी की संदिग्ध मौत पर बोले गुरु प्रकाश पासवान - ‘स्थिति पर खुद नज़र रख रहे हैं गृह मंत्री सम्राट चौधरी’
पटना के एक हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर सियासी प्रतिक्रिया सामने आई है. इस मामले पर BJP के प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद दुखद है. लेकिन आपके माध्यम से हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे गृह मंत्री सम्राट चौधरी खुद पूरे मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” BJP प्रवक्ता के अनुसार, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सच्चाई सामने लाई जाए. इस घटना के बाद छात्र सुरक्षा और हॉस्टलों में व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
Update: 2026-01-20 04:08 GMT