नोबेल शांति पुरस्कार पर ट्रंप की नाराजगी, नॉर्वे... ... Aaj Ki Taza Khabar: नितिन नबीन निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुने गए, पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी की मौजूदगी में चल रहा कार्यक्रम
नोबेल शांति पुरस्कार पर ट्रंप की नाराजगी, नॉर्वे PM ने कहा- सरकार का कोई दखल नहीं
नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी पर नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गाहर स्टोरे ने स्थिति स्पष्ट की है. स्टोरे ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार नॉर्वे सरकार नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र नोबेल समिति द्वारा दिया जाता है और इस प्रक्रिया में सरकार का किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं होता. उन्होंने साफ किया कि पुरस्कार से जुड़े फैसले पूरी तरह स्वतंत्र और स्वायत्त होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री को एक निजी संदेश भेजकर नोबेल पुरस्कार न मिलने पर नाराजगी जताई थी. ट्रंप ने यहां तक कहा कि पिछले साल नोबेल न मिलने के बाद वह अब खुद को केवल “शांति के बारे में सोचने” के लिए बाध्य महसूस नहीं करते. अपनी चिट्ठी में ट्रंप ने अप्रत्यक्ष रूप से इस फैसले के लिए नॉर्वे को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की, जिसके बाद नॉर्वे सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण सामने आया है.