अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के शीर्ष... ... Aaj Ki Taza Khabar: नितिन नबीन निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुने गए, पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी की मौजूदगी में चल रहा कार्यक्रम
अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के शीर्ष पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव निलंबित
कर्नाटक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव को कथित तौर पर वायरल हुए अश्लील वीडियो के मामले में निलंबित कर दिया गया है. वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ गया, जिसके चलते राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया. अधिकारियों का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
सरकार की ओर से बताया गया है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है. फिलहाल वीडियो की सत्यता और इसके पीछे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. इस घटनाक्रम के बाद राज्य के प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है, जबकि विपक्ष ने भी मामले में पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
Update: 2026-01-20 02:08 GMT