हिंसा पर जीरो टॉलरेंस, बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव... ... Aaj ki Taaza Khabar: ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, पहली बार जीता खिताब- 2 नवंबर की बड़ी खबरें
हिंसा पर जीरो टॉलरेंस, बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव की गारंटी: CEC ज्ञानेश कुमार
बिहार चुनाव 2025 से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग हिंसा के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, कानून-सम्मत और पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा, ताकि हर मतदाता बिना डर मतदान कर सके. उन्होंने कहा कि चुनाव किसी तनाव का नहीं, बल्कि लोकतंत्र का उत्सव है, और आयोग इसे उसी भाव में संपन्न कराना चाहता है.
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व सुचारू व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.