तेजस्वी आए तो अपहरण-रंगदारी-हत्या के मंत्रालय... ... Aaj ki Taaza Khabar: ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, पहली बार जीता खिताब- 2 नवंबर की बड़ी खबरें
तेजस्वी आए तो अपहरण-रंगदारी-हत्या के मंत्रालय खुलेंगे: मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह
मुजफ्फरपुर की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर बिहार में फिर से तेजस्वी की सरकार बनी तो राज्य में “तीन मंत्रालय” खुलेंगे अपहरण, रंगदारी और हत्या. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को एक बार फिर जंगल राज में लौटने से बचाना है, इसलिए एनडीए को वोट दें. शाह ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने विकास के कामों को तेज़ी से आगे बढ़ाया है.
अमित शाह ने कहा कि अगर मोदी और नीतीश की सरकार बनी रहेगी तो बाढ़ मुक्त बिहार के लिए अलग मंत्रालय खुलेगा, जबकि राजद की सरकार आते ही अपराध का दौर लौट आएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी न तो पीएम की और न सीएम की कोई सीट खाली है, इसलिए विपक्ष के भ्रम में मतदाता न आएं. धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि आजादी के 70 साल में जो नहीं हो सका, वह मोदी सरकार ने कर दिखाया है.