कन्नड़ राज्योत्सव में हिंसा: बेलगावी में चाकूबाजी,... ... Aaj ki Taaza Khabar: ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, पहली बार जीता खिताब- 2 नवंबर की बड़ी खबरें
कन्नड़ राज्योत्सव में हिंसा: बेलगावी में चाकूबाजी, 5 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
कर्नाटक में जहां शनिवार को पूरे जोश के साथ कन्नड़ राज्योत्सव दिवस मनाया गया, वहीं बेलगावी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. जश्न के बीच सदाशिवनगर स्थित लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में कुछ लोगों ने भीड़ पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
इस अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लहूलुहान पांचों घायलों को तुरंत BIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आशंका जताई है कि हमलावर बाहर से आए हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और आरोपियों की पहचान में जुटी है.
Update: 2025-11-02 06:19 GMT