बिहार में है महा जंगलराज, अनंत सिंह की गिरफ़्तारी... ... Aaj ki Taaza Khabar: ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, पहली बार जीता खिताब- 2 नवंबर की बड़ी खबरें

बिहार में है महा जंगलराज, अनंत सिंह की गिरफ़्तारी पर बोले तेजस्वी यादव

दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा, “यह तो होना ही था, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार में आ रहे हैं और आप देख सकते हैं कि यहां किस तरह का ‘महा जंगल राज’ चल रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब बिहार में गोलीबारी, हत्या या अपराध की घटना न होती हो.”

तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सत्ता में आने के बाद 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाएगी, ताकि बिहार में कानून का राज स्थापित हो सके.

Update: 2025-11-02 04:53 GMT

Linked news