दिल्ली में फिर जहरीली हवा का हमला, AQI 400 के पार... ... Aaj ki Taaza Khabar: ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, पहली बार जीता खिताब- 2 नवंबर की बड़ी खबरें
दिल्ली में फिर जहरीली हवा का हमला, AQI 400 के पार पहुंचा; हालत ‘गंभीर’
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. रविवार को राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जबकि AIIMS और उसके आस-पास के क्षेत्रों में AQI 421 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का औसत AQI 245 था, लेकिन मात्र 24 घंटे में वायु गुणवत्ता बेहद खराब होकर ‘Severe’ स्तर में पहुंच गई.
CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. जहां कुछ स्थानों पर AQI ‘Very Poor’ श्रेणी में है, वहीं कई क्षेत्रों में यह सीधे ‘Severe’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह बेहद खतरनाक स्थिति मानी जा रही है.