जहां भी आपको कोई वोट चोर दिखे, उसे मार डालें:... ... Aaj ki Taaza Khabar: ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, पहली बार जीता खिताब- 2 नवंबर की बड़ी खबरें
जहां भी आपको कोई वोट चोर दिखे, उसे मार डालें: उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम को मतदाता सूची में जांचें और सुनिश्चित करें कि सब ठीक है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर एक शौचालय में 100 लोग रह सकते हैं तो कल्पना कीजिए कि आपके घर में कितने लोग रह सकते हैं, और इसे देखते हुए राज्य के प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझकर आगे आना चाहिए.
उद्धव ठाकरे की एक टिप्पणी भी सामने आई, जिनमें उन्होंने कहा, "जहां भी आपको कोई वोट चोर दिखे, उसे मार डालें". जिसे लेकर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में बहस शुरू हो गई है. यह बयान कई लोगों के लिए चिंताजनक रहा और आलोचना का विषय भी बना. कुछ लोगों ने इसे कड़े शब्दों में निंदनीय बताया है जबकि समर्थक इसे भावनात्मक रैली की अभिव्यक्ति कह रहे हैं.
Update: 2025-11-02 01:47 GMT