दिल्ली में घना कोहरा बना आफत, 95 से ज्यादा ट्रेनें... ... Aaj Ki Taza Khabar: असम से पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली में घना कोहरा बना आफत, 95 से ज्यादा ट्रेनें लेट, यातायात प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर लगातार जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसका सीधा असर रेल, सड़क और हवाई यातायात पर पड़ा है. सुबह और रात के समय हालात और ज्यादा खराब बने हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से 95 से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. इनमें से 40 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं, जबकि एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कोहरे से राहत के आसार कम हैं, ऐसे में यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन और फ्लाइट का स्टेटस जांचने की सलाह दी गई है.
Update: 2026-01-18 03:56 GMT