मौनी अमावस्या पर सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं... ... Aaj Ki Taza Khabar: असम से पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

मौनी अमावस्या पर सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज में माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या का पावन स्नान श्रद्धा और भक्ति के साथ जारी है. तड़के से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा और सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इससे पहले सुबह 7 बजे तक करीब 75 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं. संगम क्षेत्र में पुलिस और स्वयंसेवकों की तैनाती के साथ-साथ घाटों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल लगाया गया है, ताकि स्नान शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके.

Update: 2026-01-18 03:56 GMT

Linked news