हिजाब विवाद पर गिरिराज सिंह का बचाव: ‘यह कोई... ... Aaj ki Taaza Khabar: अगर जानबूझकर किया तो माफी नहीं, शर्म आनी चाहिए.. हिजाब विवाद को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे राशिद अल्वी- 18 दिसंबर की बड़ी खबरें

हिजाब विवाद पर गिरिराज सिंह का बचाव: ‘यह कोई इस्लामिक देश नहीं, कानून से चलेगा भारत’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े वायरल हिजाब विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुलकर उनका समर्थन किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कुछ भी गलत नहीं किया है और उन्होंने यह कदम एक अभिभावक की तरह उठाया. केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि जब कोई नियुक्ति पत्र लेने जाता है, तो क्या वह अपना चेहरा नहीं दिखाता? उन्होंने कहा कि क्या यह कोई इस्लामिक राष्ट्र है? पासपोर्ट ऑफिस या एयरपोर्ट पर जाते समय भी तो चेहरा दिखाना पड़ता है. फिर इस मुद्दे पर इतना बवाल क्यों? गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि यह भारत है और देश कानून के शासन से चलेगा. उनके मुताबिक, नीतीश कुमार ने जो किया वह पूरी तरह सही है और इसे किसी धार्मिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि नियम सभी के लिए समान हैं और उनका पालन करना जरूरी है.

Update: 2025-12-18 09:34 GMT

Linked news