DMK बुरी ताकत, TVK शुद्ध शक्ति: ईरोड में बोले... ... Aaj ki Taaza Khabar: अगर जानबूझकर किया तो माफी नहीं, शर्म आनी चाहिए.. हिजाब विवाद को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे राशिद अल्वी- 18 दिसंबर की बड़ी खबरें
DMK बुरी ताकत, TVK शुद्ध शक्ति: ईरोड में बोले विजय
तमिलनाडु के ईरोड में तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) के संस्थापक विजय ने डीएमके पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि डीएमके एक “बुरी ताकत” है, जबकि TVK एक “शुद्ध शक्ति” के रूप में जनता के साथ खड़ी है. विजय ने कहा, “मैं जनता के साथ हूं और जनता मेरे साथ है,” और आरोप लगाया कि डीएमके गंदी राजनीति कर रही है और झूठा प्रचार फैला रही है.
विजय ने डीएमके की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “डीएमके और समस्याएं फेविकोल की तरह जुड़ी हुई हैं, जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता.” उन्होंने कहा कि वह इस तरह की गंदी राजनीति को समझ भी नहीं पाते और न ही कभी ऐसी राजनीति करेंगे. विजय के इस बयान के बाद तमिलनाडु की राजनीति में सियासी गर्माहट और तेज हो गई है.
Update: 2025-12-18 07:57 GMT