ईरान में स्टारलिंक शुरू करने के संकेत, ट्रंप बोले-... ... Aaj Ki Taza Khabar: PSLV-C62 मिशन में ISRO को झटका, लॉन्च सफल लेकिन सैटेलाइट ऑर्बिट में स्थापित नहीं हो सका
ईरान में स्टारलिंक शुरू करने के संकेत, ट्रंप बोले- एलन मस्क से करेंगे बात
ईरान में इंटरनेट सेवाओं को लेकर बड़ा संकेत देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि स्टारलिंक को ईरान भेजे जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है. इस सवाल पर ट्रंप ने कहा, “हम इस बारे में बात करने जा रहे हैं. हम इंटरनेट शुरू करवा सकते हैं.” उनके बयान को ईरान में जारी विरोध-प्रदर्शनों और इंटरनेट बंदी के संदर्भ में अहम माना जा रहा है.
ट्रंप ने आगे कहा कि वह इस मुद्दे पर एलन मस्क से सीधे बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “हम एलन मस्क से बात कर सकते हैं, मैं उन्हें कॉल करने वाला हूं.” गौरतलब है कि स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराता है और यदि यह ईरान में शुरू होता है, तो सरकार द्वारा लगाए गए इंटरनेट प्रतिबंधों को दरकिनार करने में लोगों को मदद मिल सकती है.
वेनेजुएला हमले के बाद खुद को बताया ‘कार्यवाहक राष्ट्रपति’
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा कर नई बहस छेड़ दी है. वेनेजुएला पर हमले और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के दावों के बीच ट्रंप ने तंज के तौर पर खुद को वेनेजुएला का “कार्यवाहक राष्ट्रपति” बताते हुए यह पोस्ट की. तस्वीर सामने आते ही राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
इससे पहले वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किए जाने की खबरें सामने आई थीं. ट्रंप की यह पोस्ट उसी घटनाक्रम पर कटाक्ष के रूप में देखी जा रही है. हालांकि, ट्रंप के इस कदम को आधिकारिक घोषणा नहीं, बल्कि राजनीतिक व्यंग्य माना जा रहा है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाओं को हवा दे दी है.
Read Full Story: Donald Trump ने खुद को बताया वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; तेल खरीद को लेकर क्या बोले?