मोकामा हत्याकांड पर तेजस्वी का सवाल - कानून कहां... ... Aaj ki Taaza Khabar: हम तैयार हैं... महिला विश्वकप फाइनल मुकाबले को लेकर बोलीं हरमनप्रीत कौर- 1 नवंबर की बड़ी खबरें
मोकामा हत्याकांड पर तेजस्वी का सवाल - कानून कहां है, चुनाव आयोग क्यों चुप?
पटना में RJD नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा हत्या मामले पर कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, FIR में नाम दर्ज हैं, पर आरोपी पुलिस थाना के पास से गुजरकर प्रचार कर रहा है, गोलियों-गोला-बारूद के साथ 40 शादी-सा काफिला घूम रहा है. तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला और पूछा क्या वह मर गया है, क्या उसकी कार्रवाई केवल विपक्ष पर लागू होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण में अपराधी बेखौफ हैं और बिहार की जनता इस बार BJP-NDA को सत्ता से बाहर करेगी.
Update: 2025-11-01 08:59 GMT